Agra News: रजौरा ग्राम प्रधान ने गावँ में गली खड़ंजों और तालाब को लेकर चलाया सफाई अभियान

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र के रजौरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित हुए ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में बने तालाब की मनरेगा मजदूरों से खुदाई कराने का कार्य प्रारंभ कराया।साथ ही गलियों की नालियों में जमी सिल्ट को सफाईकर्मियों के द्वारा हटवाया।वर्तमान में महामारी के कारण सैकड़ों प्रवासी काम काज छूटने से बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।कोरोना के चलते बेरोजगार हुए मनरेगा मजदूरों पर जब रोजी रोटी का संकट आया तो ग्राम प्रधान ने युवाओं को मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई का काम देकर बड़ी राहत दी।
ब्लाक पिनाहट के गांव गुर्जा कमले में सोमवार को हरी सिंह रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान लुढ़को देवी पत्नी रतीमंत बघेल की देख रेख में गांव गुर्जा कमले के पास बने तालाब पर सफाई व खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों के द्वारा शरू करा दिया।सचिव गोपाल प्रताप ने बताया के बर्षा से पहले सभी तालाबों की सफाई होगी।
इससे मनरेगा मजदूरों को भी काम करने का मौका मिलेगा। ग्राम प्रधान ने बताया गावँ में अधूरे पड़े कार्यों को पहले कराया जाएगा। गावँ में विकास कार्यों को कराना उनका उद्देश्य रहेगा जिससे गांव विकास से वंचित न रहे l वहीं तालाब खुदाई कर रहे मजदूरों ने काम मिलने को बड़ी राहत बताया क्योंकि करोना काल में काम बंद होने के कारण रोजी रोटी का बड़ा संकट आ गया था। लेकिन काम मिलने से वे अपनी रोजी रोटी चला सकेंगें।