Agra News: क्वारी यूथ बिग्रेड ने शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित तेरह लोगों की याद में रविवार को ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदित हो कि कुन्नूर में चिनुक हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत सहित तेरह लोग शहीद हो गए थे। शहीदों को याद कर आज क्वारी यूथ बिग्रेड ने प्राथमिक विद्यालय पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।शहीदों की याद में यूथ बिग्रेड ने कैंडिल मार्च कर दीपदान किया व दो मिनट का मौन रखा।देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात देश के सभी वीर सैनिकों के लिए भी ईश्वर से दुआ मांगी।इस दौरान शहीदों की याद में कुछ पंक्तियों की गूँज सुनाई दी।पंक्तियां कुछ इस प्रकार हैं : “है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े और आसमानी हो गए ”
श्रद्धांजलि देने वालों में क्वारी यूथ बिग्रेड के अनुज भदौरिया,के के शर्मा, शशिकांत शर्मा, जॉय राजावत,उदय, सचिन राजावत,ऋषि कांत,मनीष, मोहित, मानवेंद्र, विक्रम, ईशान खान, अनिल, सूरज, प्रियांशु आदि लोग शामिल रहे।