संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: कस्बा में संचालित जनसेवा केन्द्रों पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए जाने के मामले में 25 फरवरी 2023 को बाह सीएचसी अधीक्षक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमे पुलिस ने 26 फरवरी को कस्बा के ही जनसेवा केंद्र संचालक ऋषि शर्मा, दुर्गेश कुमार निवासी गली गोपाल जी व सुरेंद्र निषाद निवासी चमरौआ को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में जेल भेजा था लेकिन इनका एक अन्य साथी प्रदीप कुशवाहा फरार हो गया था जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी।

शनिवार को पुलिस को वांछित आरोपी के बैंक गली स्थित अपने जनसेवा केंद्र राधा स्वामी जनसेवा केंद्र पर बैठे होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने पुलिस कर्मियों के साथ दुकान पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह अपने साथियों ऋषि शर्मा, दुर्गेश कुमार व सुरेंद्र निषाद के साथ मिलकर तीन सौ से चार सौ रुपये लेकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन व तीन जन्म प्रमाणपत्र जिनमे दो फर्जी व एक असली बरामद किए हैं।

सूत्रों की माने तो चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी कस्बा के कुछ जनसेवा केंद्र संचालक मोटी रकम लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हैं जिनका उपयोग आधार पंजीकरण व अन्य सरकारी योजनाओं में किया जा रहा है।