Agra News: पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: थाना बासौनी पुलिस ने क्षेत्र के कई गांवो में बढते साइबर क्राइम को लेकर ग्रामीणों को पर्चे बांटकर उन्हें इनसे बचने के बारे में जागरूक किया । जानकारी के अनुसार हाईटेक होते समय मे अपराधियों के अपराध करने का भी तरीका बदल गया है।बढ़ते अपराध को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी एवं एडीजी आगरा के आदेश अनुसार पुलिस को थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाने के लिए जागरुक करने का अभियान चलाया जा रहा है जहां समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल एवं पुलिस कर्मियों द्वारा गांव गांव जाकर ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। इसी को लेकर थानाध्यक्ष बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित के साथ पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के गांव बासौनी, लखनपुरा, डगरूपुरा, ताल का पुरा, उमरेठा,बघरैना, गढ़िया, खिल्ली, हर लालपुरा आदि गांव में पहुंच कर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध साइबर अपराध से बचने की जानकारी ग्रामीणों को दी।
साथ ही अगर कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो भी जाता है तो इसकी तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस को दें।गांव के गली, मोहल्ला, नुक्कड़ों, चौराहे पर लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे चिपकाए गए एवं वितरित किए गए। साइबर ठगों एवं ऑनलाइन ठगी, हेलो गैंग से किस प्रकार बचा जा सके। इसके उपाय बताए गए।थानाध्यक्ष के मुताबिक यह अभियान अभी जारी है और ग्रामीणों को लगातार इन अपराधियों से सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही है।