संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा मे सोमबार रात दुकानदार के साथ हुई लूट की बारदात के बाद मंगलवार को पुलिस मामले की जांच मे जुटी रही।विदित हो कि
सोमबार रात करीब 9 बजे कस्बा के परचून दुकानदार अनिल गुप्ता उर्फ कालू गुप्ता दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी नकाबपोश अपाचे सबार दो व्यक्ति बैग छीनकर भाग गये।दुकानदार के मुताबिक बैग में ढाईलाख रुपये थे।

वही दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने धारा 392 मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी।पुलिस ने दुकानदार के आस पास की दुकानो व घरो पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये व अपने मुखबिरों से भी जानकारी लेकर मामले की जांच की। दिनभर चली जांच के बाद घटना से जुडा कोई भी पहलू पुलिस के हाथ लगा नही दिखा।वही थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये जा रहे है साथ ही अन्य माध्यमों से भी बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।अपराधी भी जल्द गिरफ्त मे होगे।