Breaking Newsअपराधआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: बुजुर्ग दम्पति हत्या व लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

वारदात में शामिल ठाकुर गैंग के दो बदमाश सहित चार बदमाश गिरफ्तार एक फरार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

पिनाहट: पिनाहट के मोहल्ला मार में दो जुलाई की रात अज्ञात बदमाशों ने तेल मिल मालिक सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा गुप्ता की हत्या कर घर से नकदी व जेबरात की लूट की थी। तीन जुलाई को दोनों के शव घर में मिलने के बाद वारदात की जानकारी हुई। वारदात के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने को एसओजी, क्रिमिनल इंटेलीजेंस, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस की तीन टीमो को लगाया गया था।

 

 

 

पुलिस ने गुरुवार रात को घटना में शामिल पिनाहट के नया बास निवासी गोलू उर्फ शिशुपाल परिहार व विपिन उर्फ शाका मदनपुर निवासी महेंद्र परिहार, मनसुखपुरा के बडापुरा निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी मनसुखपुरा के बडापुरा निवासी मंगल अभी फरार है। पुलिस के अनुसार पहले भी गोलू और विपिन ने दीपावली पर व्यवसाई के घर की रेकी कर लूट की योजना बनायी थी लेकिन घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे। दो जुलाई को दोनों ने फोन करके महेंद्र को बुलाया और माेहल्ला मार में बुजुर्ग दंपती के घर में अकेले होने की जानकारी देकर उसे वारदात में शामिल कर लिया। महेंद्र ने मंगल सिंह को बुलाया और मंगल सिंह ने शेरा को बुला लिया। महेंद्र, मंगला, विपिन और गोलू पैदल मोहल्ला मार में गए वहाँ व्यवसायी के घर की दीवार से चढ़कर घर की छत पर पहुंचे और घर में घूमकर देखा लेकिन कोई कीमती चीज नहीं दिखी तो उन्होंने इनवर्टर और बैटरी उठा ली। सीढ़ियों के रास्ते से सभी नीचे आए और बैटरी इनवर्टर को नीचे छोड़कर मुख्य द्वार से बाहर निकले। बाहर से कुंडी लगाकर चले गए। शेरा कुछ दूरी पर खड़ा था। यह बात सभी ने शेरा को बताई तो शेरा नहीं माना। वह अपने साथ चारों को लेकर फिर से व्यवसायी के घर पहुंच गया। पांचों बदमाश मुख्य गेट से अंदर घुसे। घर में सो रहे सुरेश चंद्र गुप्ता का मुंह दबा दिया। सिर में वसूली से प्रहार किया और गले से तौलिया कस दी। इससे उनकी मौत हो गई। कृष्णा गुप्ता की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। शेरा ने बताया कि व्यवसाई के घर में केवल 1.51 लाख रुपये, एक मंगलसूत्र का पेंडल, दाे अंगूठी, एक जोड़ी कान की वाली, एक चेन, चार सोने के सिक्के और कुछ चांदी के सिक्के मिले थे।

Agra News: बुजुर्ग दम्पति हत्या व लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासापुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 97 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के गहने बरामद किये हैं। फरार बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स