Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: दाना चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मुर्गी फार्म से दाना चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जहाँ से कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से चोरी की गई दाने की बोरी बेचने ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम अंकुश कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी विक्रमपुर रोड व दीपक कुमार पुत्र सुबोध सिंह निवासी एमनपुरापुरा बताए। दोनों आरोपी थाना बाह पर पंजीकृत मुकदमा आख्या संख्या 67 / 22 धारा 380 / 411 में बांछित थे।