संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: बुधवार को थाना बाह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले वांछित आरोपी को मुखबिर की सटीक सूचना पर भाऊपुरा से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें पिछले दिनों जनपद के सदर बाजार क्षेत्र में चांदी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी लूट की घटनाओं में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया था जिसमे पुलिस ने 90 किलो चांदी व 47.25 किलो आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक आरोपी सत्या ठाकुर उर्फ सत्यभान सिंह पुत्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पी निवासी भाऊपुरा बाह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी वह वांछित चल रहा था।
बुधवार को पुलिस को लूट के आरोपी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।