Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह:कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव में 24 फरवरी की रात एक नवविवाहिता सुनीता 20 वर्ष ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी। नवविवाहिता के पिता हसन खान पुत्र शहजाद खान ने ससुराली जनों पर दहेज की खातिर हत्या कर लटकाने के आरोप लगाए थे।
और पति शाहिद खान, ससुर भूरे खा, देवर साजिद, ननंद समीना, मामा सलीम, नाथू खा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।जिसमें नाथू खान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी।गुरुवार को पति शाहिद खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।