Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: पुलिस ने चोरी के वाहन सहित वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बुधवार रात बिजौली निवासी धर्मवीर सिंह का टाटा लोडर UP83 AT 9042 अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जिसके संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने खांद चौराहे से वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को चोरी के लोडर, मोटरसाइकिल व चेसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Agra News: पुलिस ने चोरी के वाहन सहित वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार दोपहर थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित पुलिसकर्मियों के साथ बटेश्वर खांद चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने ले जाने की सूचना मिली। कुछ देर में पुलिस को टाटा लोडर आती दिखी जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई। लोडर के नजदीक आते ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया। जिसमें चार वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल व तीन मोटरसाइकिल के चेसों सहित पकड़ लिए।Agra News: पुलिस ने चोरी के वाहन सहित वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को दबोचा

पकड़े गए अभियुक्तों में सूरज उर्फ भंगी पुत्र मटरू लाल (22), हरभजन पुत्र उमेश चंद (20) , गगन पुत्र स्व राजवीर (22) सभी निवासी बिजौली थाना बाह व खुशाल पुत्र बबलू (20) निवासी मोहल्ला डिबरी बल्केश्वर आगरा हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोरो के कब्जे से एक टाटा लोडर, एक बजाज टेम्पो, एक डिस्कबर मोटरसाइकिल, तीन घिसे हुए चैस व रिम बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स