Agra News: गुर्जर समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद को दिया समर्थन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह विधान सभा क्षेत्र के जैतपुर ब्लॉक के मालिया खेड़ा गांव में गुर्जर समुदाय के ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का फूलों की माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। गुर्जर समाज के लोगो ने पूर्ण समर्थन का वादा कर नितिन वर्मा निषाद को बाह विधायक बनाकर विधान सभा भेजने की बात कही।वही बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने विधायक बनने पर सबसे पहले बाह विधानसभा में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बाह विधान सभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद अपने समर्थकों के साथ जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव मलिया खेड़ा पहुंचे जहां गुर्जर समुदाय के मलिया खेड़ा, सिमराई, बड़ा गांव, लडौआ पुरा औंध,भोपे का पुरा,बराह, अभय पुरा जौमद पुरा ,भौनिक पुरा आदि गांव के ग्रामीणों ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का साफा बांधकर व फूलों की माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया और उन्हें 2022 के विधान सभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देते हुए विधायक बनाकर विधान सभा भेजने का वायदा किया है।

समर्थको का अपार स्नेह व सहयोग देख बसपा प्रत्याशी भावुक हो गए। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि अगर उन्हें बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए एक छत्र राज करने वाले नेताओ को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे। जाति धर्म के नाम पर लड़ाने वालो नेताओ के चलते बाह तहसील प्रदेश की सबसे पिछड़ी विधानसभा है।

विधायक बनने के बाद वे बाह को विकास के पहले पायदान पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर ड़ॉ राजू गुर्जर, जगदीश गुर्जर ,कोमल गुर्जर ,प्रताप सिंह गुर्जर ,नेतराम गुर्जर, भाव सिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर ,जय भान सिंह गुर्जर, योगेंद्र गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
बिना अनुमति रोड शो निकालने पर पुलिसकर्मियों और बसपाइयों में हुई तीखी झड़प
बाह विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क के बाद बसपा प्रत्याशी जैतपुर कस्बे में सैकड़ों समर्थकों के साथ रोड शो व जनसंपर्क कर रहे थे।बसपाइयों की भीड़ के चलते कस्बे की सड़क नीले रंग से सरोबर हो गयीं।बसपा प्रत्याशी के कस्बा में रोड शो करने की खबर पर आस पास के गांवों से भी ग्रामीण कस्बे में आकर रोड शो में शामिल हो गए।ग्रामीणों के पहुँचने से कारवाँ बढ़ता ही जा रहा था।कई लोग तो शरीर पर पार्टी के निशान को उकेरकर रोड शो में शामिल होने पहुँचे।

बसपाइयों के रोड शो निकालने की सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस पहुँच गयी ।पुलिस ने बिना अनुमति रोड शो निकालने पर बसपाइयों से वापस चले जाने को कहा जिस पर बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ पुलिस की तीखी झड़प हो गयी।बसपा समर्थकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के अपार समर्थन को देखकर विरोधियों में खलबली मच गयी है। पुलिस सत्ता पक्ष के विधायक के इशारे पर कार्य कर रही है।




