Agra News: निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्याम भदौरिया ने सामरमऊ में पिछले दिनों कुएं में गिरकर दुर्घटना में मृत युवको के परिवारों से जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।उसके बाद प्रथमपुरा में कदम सिंह के भाई राजेश के निधन पर उनके घर जाकर शोक प्रकट कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
बाह के समाजसेवी व पचौरी बस सर्विस के स्वामी राममूर्ति पचौरी के निधन पर उनके आवास पर जाकर परिवारीजनों को ढाढस बधाया। बिजौली में रवीश भदौरिया के भाई के निधन पर, क्वारी मे रामवीर सिंह भदौरिया के यहां भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
वही ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिवारों को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।वहीं निवर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह राठौर, रामबरन कुशवाह,पंडित श्याम शर्मा, हर्ष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।