संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
गांव पहुँचे लेखक शाह आलम ने परिवारिजनों से की मुलाकात
बाह: आजादी आंदोलन के महानायक कमांडर इन चीफ गेंदालाल दीक्षित के जीवनीकार और महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज शाह आलम क्रांतिवीर राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस आगामी 19 दिसंबर 2021 से पं. गेंदालाल दीक्षित के जन्म स्थान मई गांव आगरा में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आजादी आंदोलन के योद्धाओं की कीर्ति रक्षा के लिए सांकेतिक अनशन व एक दिवसीय सामूहिक व्रत करने जा रहे हैं।
जिसके लिए उन्होंने कुछ मुद्दों पर जन समर्थन मांगा है।मुद्दों में प्रमुख रूप से कमांडर इन चीफ गेंदालाल दीक्षित के जन्म स्थान आगरा के मई गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराने के साथ गांव में जमीदोज हो चुके उनके घर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के साथ उनके जन्मस्थान को पर्यटन मानचित्र से जोड़ा जाए।
साथ ही जंग ए आजादी के इस महानायक के बलिदान शताब्दी वर्ष पर भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए।यही नहीं क्रांतिकारियों के गुरू के नाम से विख्यात इस महान क्रांतिकारी का गौरवशाली इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
इस दौरान लेखक शाहआलम, डॉ रिपुदमन सिंह,शंकर देव तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, हेल्पिंग हैंड्स टीम के बबलू यादव,रामसिंह आजाद,ब्रजेश शास्त्री,सचिन बाजपेयी,विजेंद्र पाराशर सहित गेंदालाल दीक्षित के परिवारीजन मौजूद रहे।