Agra News: दसलक्षण पर्व के दूसरे दिन मंदिरों में हुई उत्तम मार्दव धर्म की पूजा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्वा बाह में शांतिनाथ दिगम्बर जैन, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन, नेमिनाथ दिगंबर जैन, मंदिर में आस्था की गंगा बह रही है। सभी बंधु धर्म में लीन होकर दसलक्षण पर्यूषण पर्व मना रहे हैं। शनिवार सुबह केसरिया धोती-दुपट्टा पहनकर युवा और बुजुर्ग भजनों की लय पर नृत्य करते हुए प्रभु की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का दूसरा दिन स्वाभाविक धर्म उत्तम मार्दव के नाम रहा। दसलक्षण पर्व पर दिगंबर जैन, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्तम मार्दव धर्म दिवस के अवसर पर मान सम्मान की लालसा छोड़कर मन में कोमलता जाग्रत करने के लिए पूजा अर्चना की गई।
सभी जैन मंदिरो में इस अवसर पर नित्य नियम पूजा, अभिषेक, शांतिधारा के कार्यक्रम हुए तथा दसलक्षण विधान आयोजित किया गया। आज मुख्य कलशाभिषेक व शांतिधारा करने का परम सौभाग्य ऋषभ जैन पुत्र गुड्डू जैन परिवार को प्राप्त हुआ। पार्सल गेम में प्रथम स्थान पर सक्षम जैन और द्वितीय स्थान पर हर्षित जैन रहे। कार्यक्रम का संचालन रितु जैन ने किया। शाम को प्रश्मंच का कार्यक्रम किया गया।