संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह (आगरा)
भदावर विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज, बाह आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुज कुमार के नेतृत्व में आज 24 जनवरी 2026 को मतदाता जागरूकता दिवस (25 जनवरी) एवं द्वितीय एक दिवसीय शिविर के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जिसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण की सफाई का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। छात्र–छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र में युवा सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया। वहीं डॉ. दिग्विजय यादव, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. अनिल गुप्ता और डॉ. ओमकार यादव ने भी विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में डॉ. लोकेंद्र कुमार, डॉ. आशुतोष यादव, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ. राहुल पचौरी, डॉ. हरि निवास सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र–छात्राएं संगम, खुशी, तनु, आंशिक, आकाश, अंकित, हर्षित आदि उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सक्रिय नागरिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।