Agra News: गुरुवार को हुआ रिकॉर्ड टीकाकरण जांच में नहीं मिला कोई संक्रमित

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: गुरुवार को बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के साथ साथ ब्लॉक के कई गाँवों में मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण किया गया जिसमें रिकॉर्ड नौ सौ बीस लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कराने वालों में अधिकांश युवा शामिल रहे। टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।
गुरुवार को 67 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 87 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।गुरुवार को बाह में 20,बटेश्वर में 30,गढ़ी गोरेलाल में 110,रामपुर चंद्रसेनी में 220,गुही में 80,खुतिना में 80,रामनगर में 90,बिजकौली में 100,नगूपुरा में 80,नगरिया में 110 लोगों ने टीकाकरण कराया।
बाह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि पहली बार बाह में रिकॉर्ड नौ सौ बीस लोगों का टीकाकरण किया गया है।लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।आने वाले दिनों में इससे भी अधिक लोगों का टीकाकरण करेंगे।जिससे जल्द से बाह ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों और कस्बा में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके और इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके।