Agra News: परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सोमवार को विकास खंड बाह के परिषदीय विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का प्रतीक राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एकता दिवस के अवसर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और योगदान के बारे में अवगत कराते हुए कहाकि सरदार पटेल एक त्यागी महापुरुष थे जिन्होंने भारत को छिन्न भिन्न नही होने दिया। उन्होंने अखण्ड भारत बनाने के लिए बहुत कुर्बानियां दी। उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है उन्होंने लोगों को एकत्रित व संगठित रहने के लिए प्रेरित किया। इसलिए उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोग चाहते है कि संविधान व लोकतंत्र जीवित रहे तो हमें एक जुट होना पड़ेगा।
एकता दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। सन्नपुरा, झाड़े की गढ़ी, बाह देहात,रघुनाथ पुरा, गौंसिली, एमनपुरा, बसंती पुरा, प्रताप पुरा, साहबराय का पुरा, पुरा आम, नरहोली आदि परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।