Agra News : राम सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन

संवाददाता कमल सिंह
राम सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शिवहरे के नेतृत्व में आज पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी अजय यादव पर 7 करोड़ भ्रष्टाचार सिद्ध हो जाने पर भी कोई कार्यवाही ना होने के कारण आगरा जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया, अनुज शिवहरे का कहना है, की आखिर क्यों करवाई नहीं हो रही है ।
राम सेना युवा शक्ति सरकार एवं प्रशासन से मांग करती है कि अगर जल्द से जल्द कठोर करवाई नहीं की गई तो राम सेवा युवा शक्ति सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी, सोनू अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि स्लॉटर हाउस स्थित कुबेरपुर आगरा जो की दिनांक दिनांक 15/02/23 से नगर निगम आगरा द्वारा पूर्णतया बंद कर रखा है, लेकिन पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी स्लॉटर हाउस संचालनकर्ता मैं० अल सुभाना आदि की मिली वक्त से कुछ फर्म पूर्ण रूप से गैर कानूनी तरीके से संचालित किया जा रहा है।
मुख्य रूप से अनुज शिवहरे राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सोनू अग्रवाल राष्ट्रीय प्रवक्ता चांदमोहन जैन मोनू, सिकंदर चौहान,सोनू गुप्ता,रोहित धनकर, प्रताप आजाद, धर्मेंद्र बघेल बशीर,उल हक रॉकी राजेश त्यागी सुमित चौरसिया नूरुद्दीन खान अवसार अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।