Agra News: युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे नदीम नूर ने अपने सैकड़ों साथियों सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन

आगरा के नौजवान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे नदीम नूर ने अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी का थामा दामन बताया जाता है कि नदीम नूर ने अपनी टीम के पहचान बनाई जैसे सामाजिक संस्थाओं से राजनीतिक गलियारों से तथा हर दबे कुचले लोगों की सेवा कर देश हित में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक अपनी सेवाओं को अंजाम दे जिनकी सेवाओं को मददे नजर रखते हुए आम आदमी पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों नेक नियत नफरतों के इस दौर में भाईचारे के पिलर को को मजबूत करने वाले इस नौजवान को पार्टी ने जिम्मेदारी देते हुए काफी आशा है लगाई हैं अब देखना यह है कि यह युवा नदीम नूर अपनी टीम के साथ आगरा जैसे महानगर में आम आदमी पार्टी को कितनी शक्ति प्रदान करते हैं इस खबर से सर्व समाज को एक नई रोशनी की किरण नजर आ रही है जो सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैैं
4 महीने से जिलाध्यक्ष कपिल बाजपाई व दक्षिण विधानसभा प्रभारी रमजान अब्बास उन्हें पार्टी में लाने का प्रयास कर रहे थे जिसको अमली जामा पनाया सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु कुछ गोपनीय विचार-विमर्श भी किया गया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रभारी उत्तर प्रदेश ने सब को विश्वास दिलाया किउत्तर प्रदेश मेंआम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं देने का सभी को प्रयास करेगी। वही नदीम नूर ने कहा आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल कि हम सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू कर प्रदेश की स्थिति में सुधार किया जाएगा इस मौके पर अपने चहेते युवा साथी के साथ पंडित अजय उपाध्याय, दीपक कैन, नदीम ठेकेदार, इरफान कुरैशी, मनीष जुम्मनि, यासीन सिद्दीकी, सलीम अब्बास, संदीप सिंह, अमिल सलमानी, सोहन वर्मा, शैलेंद्र चौधरी, सतेन्द्र धाकड़, राशिद वसीम, मो रिज़वान आदि लोग शामिल रहे।