Agra News: सांसद ने किया बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

संवाददाता कुलदीप
बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बाह के सांसद राज कुमार चाहर ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोरोना टीकाकरण की प्रगति के बारे में अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा से जानकारी ली।साथ ही बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से बंद पड़े पोस्टमार्टम ग्रह का भी निरीक्षण किया और उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को इसे जल्द चालू कराने के निर्देश दिए।
पोस्टमार्टम ग्रह के जीर्णोद्धार और आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से पाँच लाख रुपए का चेक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा को देते हुए इसे जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए।मीडिया से मुखातिब होते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि बाह से मुख्यालय आगरा की दूरी अस्सी से नब्बे किलोमीटर है किसी बड़ी दुर्घटना के होने पर यहाँ के लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है इसे देखते हुए बाह में बंद पड़े पोस्टमार्टम ग्रह को फिर से चालू कराने का निर्णय लिया गया है।
जिसके लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के लिए अपनी निधि से पाँच लाख रुपए का चेक दिया है।जिससे इस केंद्र को जल्द शरू कराया जा सके जिससे लोगों को दूर मुख्यालय तक न जाना पड़े।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य चौधरी कृष्णपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष रामबरन कुशवाह, उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित, बीडीओ मुकेश कुमार,अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।