Agra News: घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद हैं।कस्बा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही हैं।सोमवार देर रात कस्बा के व्यापारी की मोटरसाइकिल घर के बाहर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन गुप्ता पुत्र दिवाकर गुप्ता की कस्बा में ही फुटवियर की दुकान है।
वह सोमवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाइन जिसका रंग ब्लैक एंड रेड और नंबर यूपी अस्सी 8959 है जो कि उसके भाई मदन गुप्ता के नाम से पंजीकृत है से सोमवार देर रात अपनी दुकान को बंद कर घर गया और रोजाना की भांति मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा कर दिया था। सुबह दुकान जाने के लिए जब वह घर से बाहर आया तो वहां मोटरसाइकिल नहीं थी।
मोटरसाइकिल ना मिलने पर दुकानदार के होश उड़ गए उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला। दुकानदार ने थाना बाह में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।