Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : हाथों में लगाई मेहंदी..होली के भी लिए रंग और फिर मैं होली खेलन आई रे तुम कहां छुपे हो कान्हा…श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

मैं होली खेलन आ गई, तुम कहां छुपे हो कन्हैया
मोहन के नाम की मेहंगी से रचे हाथों के साथ होली के रंग भी नजर आए। कल से प्रारम्भ होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा के तहत आज कथा स्थल पर मेहंदी उत्सव व कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। साथ ही 06 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलश यात्रा के लिए शहरवासियों को आमंत्रित किया।

भजनों पर किया नृत्य श्याम नाम की मेहंदी लगाकर घूंघट में शर्माऊंगी…, हाथों में मेहंदी लगी सांवरे…, सावली सूरतिया पे बड़ो इतरावे…, चित्रकूट के घाट-घाट पर शबरी देखे बाट…, जैसे भजनों की भक्ति में हर भक्त डूबा था। मैं होली खेलन आई रे तुम कहां छुपे हो कान्हा… जैसे भजनों में भक्ति के साथ होली के रंग भी शामिल थे। काला महल स्तिथ सिंधी धर्मशाला में काला महल व्यापार समिति एवम महिला मंडल काला महल द्वारा कल से प्रारम्भ होने जा रही भागवत कथा में आज मेहंदी त्सव का आयोजन किया गया। मोती व सितारों से सजे कलशों को श्रीफल व लाल चूनर से सजाया गया। समिति के महामंत्री प्रदीप बनवारी ने बताया कि कथा वाचक पूज्या पं गरिमा किशोरी जी होंगी। उन्होंने सभी शहरवासियों को कलश यात्रा व कथा के लिए आमंत्रित किया।

Agra News : हाथों में लगाई मेहंदी..होली के भी लिए रंग और फिर मैं होली खेलन आई रे तुम कहां छुपे हो कान्हा…श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्य रूप से कामनी शर्मा, पूजा शर्मा, प्रियांशी ,मीना दासवानी, जया आयलानी,कीर्ति मदनानी, दीप्ती ज्ञानचंदानी, चांदनी भोजवानी, सुधा शर्मा, हीर बनवारी,आर्ची,डिंपल, रिद्धि, सीमा, सुनीता, वंदना, सोनिया, कोमल, मुस्कान, चांदनी, लाजवंती , शारदा बघेल, लाज गुरनानी,बंटी महाराज, आदि लोग उपस्थित रहे।
आज निकलेगी कलश यात्रा 06 अगस्त को सुबह 11 बजे रावतपाड़ा चौराहे स्थित महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर बैंड बाजों के साथ धूमधाम से कथा स्थल सिंधी धर्मशाला काला महल पर पहुंचेगी कलश यात्रा। कथा का समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स