Agra News मन्नतें फाउंडेशन ने होटल ताज खेमा में आयोजित किया ताज रत्न इंटरनेशन अवार्ड का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। देश की मजबूती और समाज की समृद्धि में योगदान देने वालीं विभूतियों को सम्मानित करने के लिए मन्नतें फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को होटल ताज खेमा में ताज रत्न इंटरनेशल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा, मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, शिक्षाविद गिरधर शर्मा और समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर की।
अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने आमंत्रित विशिष्ट लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने से बेहतर से भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे में प्रभावशाली व्यक्तित्व को सम्मानित करने का मन्नतें फाउंडेशन का यह कार्यक्रम उत्साह का संचार करने वाला है और कुछ नया करने की ऊर्जा देने वाला है।
मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल ने कहा कि प्रतिभावान व्यक्तित्व को आज अपने परिश्रम का इनाम मिल रहा है। यह कार्यक्रम इसी बात का प्रमाण है। जो आज यहां जगह नहीं बना पाये हैं उन्हें इनसे सीखने की जरूरत है और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें।
अध्यक्ष गौरव धवन ने बताया कि अपने क्षेत्र में संस्था के निर्णायक मंडल द्वारा चयनित लोगो को ताज के साए में ग्रांड मस्ती फिल्म फेम कायनात अरोड़ा के हाथों ताज रत्न सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में व्यापारिक परिचर्चा सत्र में पैनलिस्ट ने युवा व्यापारियों को अपने व्यापार शुरू करने के लिए स्टार्टअप कैसे कर सकते है इस पर चर्चा की। मंच संचालन साहिबा दयाल ने किया। इस अवसर पर विनय चौधरी, कुलदीप ठाकुर, नरेंद्र त्रिलोकानी, निखिल सिंघल, वीना लवानिया, डॉ. सौरभ अग्रवाल, रामगोपाल काका, डॉ. अपेक्षा यादव, डॉ. प्रीति तगड़े, चांदनी धवन, अरुण सक्सैना, अनुपम सक्सैना, अंजुल कुलश्रेष्ठ, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।
*इन्हे मिला ताज रत्न सम्मान*
शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. हरिनारायण चतुर्वेदी, पवन अग्रवाल, वैभव यादव, सेवा के क्षेत्र में डॉ. मनीराम राजपूत, अरुण प्रताप सिंह, हिर्देश चौधरी, गुंजन वर्मा, कला के क्षेत्र में रमेश मुस्कान, खुशबू सिंह, नवधीश निरंकारी, साक्षी अग्रवाल, व्यापार के क्षेत्र में रामप्रताप राणा, मृदुल अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, न्याय क्षेत्र में सत्यवीर सिंह, नेहा धवन, महिला उद्यमी के क्षेत्र में परमजीत कौर, पत्रकारिता के क्षेत्र में दीपशी द्विवेदी, चेंजमेकर के क्षेत्र में मानवी मेहता को ताज रत्न अवार्ड से अभिनेत्री कायनात अरोड़ा ने सम्मानित किया।




