Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: जैन मंदिर में हुआ मानस्तंभ शिलान्यास समारोह

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कस्वा बाह में रविवार को जैन समाज के द्वारा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मान स्तंभ शिलान्यास महोत्सव मनाया गया।जिसमें अतिशय क्षेत्र श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में मेडिटेशन मुनिराज बिहसंत सागर महाराज के ससंघ मान स्तंभ का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर मंदिर क्षेत्र पार्श्वनाथ भगवान की जय, बिहसंत सागर महाराज की जय नमोकार मंत्रों के साथ गुंजायमान हो गया। शिलान्यास से पहले मंदिर के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार का शुभारंभ भी भामाशाहों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि मंदिर, धर्मशाला, अस्पताल में कमरा, विद्यालय, कुआं आजीवन यादगार रहने वाली चीजें हैं। जब प्राणी को संसार में घूमने पर भी सुख नहीं मिलता तब प्राणी भगवान की शरण में आता है। जहां भगवान के दर्शनमात्र से ही मानव खुश हो जाता है। इससे पूर्व मान स्तंभ के शिलान्यास का वैदिक मंत्रों से पूजन हवन किया गया।

अतिशय क्षेत्र प्रबंधन कारिणी समिति द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया।साथ ही बाहर से आए आगंतुकों ने समाज से बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा।राष्ट्रीय महामंत्री ज्योत्स्ना जैन ने वक्तव्य में समाज को एकजुट और संगठित रहने के साथ जैन समाज के लिए यथासंभव योगदान करने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शिलान्यास कर्ता का सौभाग्य मनीष जैन और रूबी जैन निवासी दिल्ली को मिला।

Agra News: जैन मंदिर में हुआ मानस्तंभ शिलान्यास समारोह

वहीं घिरोर निवासी ऋषभ जैन शास्त्री ने प्रतिष्ठा करायी। वही मुख्य अतिथि के रूप में ज्योत्सना जैन, रजनी जैन, राजरानी जैन, सुमित जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विनोद जैन,सतीश जैन,सपन जैन, सुबोध जैन, दिनेश जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, श्रुति जैन, रौनक जैन, अखिल जैन, गोल्डन जैन, मनीष जैन, निक्कू जैन,अमित जैन,नवीन जैन, हैप्पी जैन, मंजू रानी जैन, अनुराग जैन, माया जैन, प्रभाष जैन, प्राशू जैन, हर्षित जैन, टिन्नी जैन, शिब्बू जैन, अनुपम जैन,प्रतीक जैन,सूजल जैन, विनोद सिंघई,संजय जैन, अनिल जैन, अनमोल जैन, नीलम जैन, अभिषेक जैन, हिमांशु, अंशुल,चिराग,रितिक,ममता जैन,उषा जैन,रीतू,रश्मि जैन, सृष्टि जैन आदि लोग मंदिर परिसर में मौज़ूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स