Agra News: देहात में हो रहे टीकाकरण में लाइट कटौती बन रही है बाधा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकरण में भीषण गर्मी में भी युवा से लेकर वृद्ध तक टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं।लोगों में टीकाकरण को लेकर एक ओर उत्साह है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को लेकर रोष भी है।
गुरुवार को तपती दुपहरी में काफी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुँचे और अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए।बारी आने पर टीकाकरण कराया।लेकिन वैक्सीनेशन कक्ष और प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था को लेकर लोगों में रोष दिखा।कक्षों में लगे पंखे शोपीस बने हुए थे।टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी तथा लगवाने वाले गर्मी से बेहाल थे।।टीकाकरण कराने आये लोग बाहर पेड़ों के नीचे छांव में बैठे अपने को गर्मी से बचा रहे थे वहीं टीका लगा रही स्वास्थ्यकर्मी पसीने में तरबतर होकर भी लोगों को टीका लगा रहीं थीं। सीएचसी परिसर में लगे वाटर फ्रिज से ठंडे के बजाय गर्म पानी निकल रहा था।
इस संबंध में पूछने पर स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र को रोस्टर के अनुसार लाइट नहीं मिलने से समस्या हो रही है जिसके कारण वैक्सीनेशन कक्ष में लगा इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गया था।स्वास्थ्य कर्मियों के बताने पर जेनरेटर से विद्युत आपूर्ति चालू करायी गयी।