संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार में बने सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर पर कस्बे के ही दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले महिला पुरुष परेशान हैं। भू माफिया का विरोध करने पर वह लड़ने झगड़ने पर उतारू हो जाता है।
भू माफियाओं की हरकतों से तंग आकर मंदिर के समीप रहने वाले लोगों ने तहसील दिवस व उपजिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के सदर बाजार में वर्षों पुराना शिव मंदिर है जिस पर कस्बे के ही राकेश कुमार और मनोज कुमार नामक व्यक्तियों ने अपने घर व दुकान का सामान रखकर पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कब्जा कर रखा है।इन्ही में से एक ने मंदिर परिसर में लगी बिजली केबिल को काटकर अपने घर मे लगा लिया था जिसे पिछले दिनों बिजली विभाग ने चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से मंदिर परिसर लाइट न होने के चलते अँधेरे में डूबा हुआ है। कब्जे के चलते पूजा अर्चना करने आने वाले महिलाएं पुरुष बाहर से ही दर्शन कर वापस जाने को मजबूर है।
भू माफिया मंदिर पर पूर्ण रूप से कब्जा करने की फिराक में है। भू माफियाओ की हरकतों से तंग आकर मंदिर के समीप रहने वाले लोगों अनुज गुप्ता, उमेश जैन, हेमंत गुप्ता , राजकुमार गुप्ता,राजेश गुप्ता,अजय गुप्ता,अमित गुप्ता,मोती गुप्ता,संजू मोहनिया, पन्नाराम गुप्ता,उमेश गुप्ता आदि ने उप जिलाधिकारी व तहसील दिवस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है । लोगों का कहना है कि अगर मंदिर भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त नहीं होता है तो वह लखनऊ में जनता दरबार मे मुख्यमंत्री से शिकायत करने को मजबूर होंगे। वही शिकायत किए जाने के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।