Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: स्कूल के रास्ते पर घुटनों तक भरा पानी
पानी और कीचड़ में होकर विद्यालय जाने को मजबूर हैं नौनिहाल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अभयपुरा में बारिश का पानी रास्तो में भरने से मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है।
रास्ते मे पानी और दलदल होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है खासकर नौनिहाल विद्यालय जाते समय घुटनो तक भरे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। कई बार नौनिहाल दलदल में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं बाबजूद इसके ग्राम प्रधान व पंचायत के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।गुरुवार को घुटनों तक भरे पानी में होकर स्कूल जाते छोटे छोटे बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गावँ की सड़कों पर भरे पानी और दलदल से मुक्ति दिलाये जाने और पानी की निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने की मांग की है।