Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गयी चाभियां

 

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह तहसील के बाह,जैतपुर और पिनाहट तीनो ब्लॉक परिसर प्रांगण में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को आवासों की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जैतपुर ब्लॉक परिसर में बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभियां सौंपी।

 

जहां नौ सौ दस लाभार्थियों में से उपस्थित एक सौ पैंसठ लोगों को चाभियां वितरित की।बाह में ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान ने ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभियां वितरित की।चाभियां पाकर लाभार्थी प्रसन्न दिखाई दिए।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। वहीं पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक परिसर प्रांगण में सन 2020-21 के आवास पाने वाले लाभार्थी उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास पाने वाले 190 लाभार्थियों में से 100 लाभार्थियों को ब्लाक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदोरिया द्वारा आवासों की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई।

Agra News: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गयी चाभियां

आवासों का लाभ लेने वाले लाभार्थी खुश नजर आए। वहीं ब्लाक प्रमुख ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और उनका लाभ लेने के लिए कहा। इस दौरान विकास खंड अधिकारी ओंमकार सिंह, लाल सिंह परिहार, रविंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स