Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: आगरा मार्ग पर दौड़ रही कंडम रोडवेज बसें

बस के अंदर लगे खंभे टूटने से यात्री हुए चोटिल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कमायी के मामले में प्रदेश में अव्वल स्थानों में शुमार आगरा का भदावर बाह डिपो यात्रा के नाम पर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है।स्टेट हाइवे पर कंडम हो चुकी बसें दौड़ रही हैं। मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बाह से सैकड़ों यात्री प्रतिदिन आगरा बाह मार्ग पर यात्रा करते हैं। बीती शाम यात्रियों को आगरा से बाह लेकर जा रही रोडवेज बस के अंदर लगे लोहे के पाइप और खंभे अचानक उखड़कर यात्रियों के ऊपर आ गिरे जिससे उसमें यात्रा कर रही सवारियां घायल हो गयीं।


जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को सवारियों को लेकर बाह के लिए आ रही भदावर बाह डिपो की बस UP85 AA 9517 में अंदर लगे सपोर्ट पाइप और खंभे अचानक से उखड कर यात्रियों के ऊपर आ गिरे जिससे दो यात्री घायल हो गए। घटना से यात्रियों में खलबली मच गयी। उन्होंने हंगामा करना शरू कर दिया।चालक परिचालक ने बमुश्किल बस को बाह डिपो तक पहुंचाया। जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

Agra News: आगरा मार्ग पर दौड़ रही कंडम रोडवेज बसेंयात्रियों ने रूट पर दौड़ रही जर्जर बसों को लेकर आक्रोश जताते हुए परिवहन विभाग से नई बसें चलाने की मांग की है। घटना के संदर्भ में रोडवेज बस के परिचालक हरिओम ने बताया कि रूट पर ज्यादातर बसें ऑक्शन की चलाई जा रही है जिन्हें अधिकारियों द्वारा जबरन मार्ग पर चलवाया जा रहा है। जिससे सफर में हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं इस संदर्भ में डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स