Agra News : झूलेलाल महिला मित्र मंडली ताजगंज ने चालिहा महाउत्सव चंद्र दर्शन के पावन पर्व पर किया डांडिया सिंधी (दउका) डांस का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
देश भर में सिंधी समाज द्वारा अपने ईष्ट देव झूलेलाल जी का चालिहा महाउत्सव मनाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत आज दिनांक 19, जुलाई,2023 दिन बुधवार को ताजगंज स्तिथ झूलेलाल मंदिर पर इष्टदेव भगवान झुलेलाल की आराधना कर डांडिया का आयोजन किया गया, साथ ही मासिक चंद्रदर्शन व चालिहा उत्सव मनाया गया,इस मौके पर महिलाओं ने सिंधी भजनों पर डांडिया रास किया , डांडिया रास के पश्चात झूलेलाल जी की विशाल आरती ततपश्चात भोग प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया।
इस मौके पर सिंधी समाज से : दादी पकानी, लीलावती मोडवानी,चाँदनी भोजवानी,लक्ष्मी ज्ञानचंदानी,केसर आसवानी,सपना मोडवानी,महिमा नाज़वानी,भावना बसरानी,काव्या तुलसानी, दिव्या मोटवानी,दिशा लालवानी,नंदिनी तुलसानी व वाड़ी बसरानी मौजूद रहीं। व्यवस्था में रहे मीडिया प्रभारी ललित नाज़वानी व अशोक मोटवानी।
साथ ही मित्रमण्डल ताजगंज से : घनश्यामदास देवनानी,श्याम भोजवानी,मनोज नोतनानी, मेघराज दयालानी,हरीश चंद्र मोटवानी,शंकरलाल आसवानी,हरिकिशन आडवाणी,राजा जेठवानी,विजय मोटवानी ,प्रदीप दीवान,जतिन लालवानी,राजू दासवानी,हर्ष दासवानी व मित्रमण्डल मंडल के सदस्य मौजूद रहे।