आगरा

आगरा न्यूज: राजा मुंशी सिंह कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर इंटर मीडिएट के छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

संवाददाता। कपिल चौरसिया

आगरा। ताजा मामला आगरा कलेक्ट्रेट पर जो आया चौकाने वाला आया जहा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राये अपनी समस्या लेकर आगरा के अधिकारियों के पास पहुंचे, जब उनसे बात की गई तो बताया की हम सभी छात्राएं राजा मुंशी सिंह कॉलेज जगजीत नगर शमशाबाद रोड आगरा विज्ञान वर्ग के छात्र हैं। हम सभी छात्राओं ने विज्ञान कक्षा 11 वीं में2019-20 सन में एडमिशन लिया था और हमारी रेगुलर कक्षा भी लगी एवं उसके बाद 2020-21 में कक्षा 12 मे फॉर्म भरा और 12 बी की भी रेगुलर कक्षा एवं सभी प्रैक्टिकल भी दिए एवं समय पर फीस जमा कराई थी उसके बाद कोविड-19 में सरकार द्वारा बिना पेपर दिये छात्र छात्राओं को पास किया गया । कॉलेज प्रबंधक से अपना 11 बी एवं 12 बी का रिजल्ट मांगा तो प्रबंधक प्रधानाचार्य ने देने से मना कर दिया कारण पूछने पर बताया कि आप सभी विज्ञान वर्ग के छात्रों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया । जबकि 11 बी का रजिस्ट्रेशन हमने किया था हम सभी छात्राएं इस विद्यालय में 2019 पूर्व से ही शिक्षा ग्रहण रही हैं। कॉलेज द्वारा की गई लापरवाही के कारण सभी छात्राओं कि 2 वर्ष खराब हो गई है। इसी तरह से अपनी समस्या बताई की किस तरह से कॉलेज वाले अपनी मनमानी पर उतर आए है। अब देखने वाली बात होगी की अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद क्या कार्यवाही की जाती है या पर कॉलेज वाले इसी तरह से अपनी मन मानी करते नजर आएंगे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स