Agra News : अजीत नगर बाजार कमेटी के द्वारा तिरंगा चौक पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
संवाददाता : प्रताप सिंह आजाद
आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा खेरिया मोढ़ चौराहा सेल्फी प्वाइंट पर आज़ादी का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।
रोजाना हो रहे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान मे आज 1298 वे दिन मुख्य अतिथि रहे ग्रुप कैप्टन श्री रणवीर बनर्जी जी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एयर फोर्स आगरा रहे।
उन्हौने टीम के साथ सामूहिक ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर उपस्थित कमैटी परिवार के सदस्य श्री राजेश यादव ,श्री सुन्दर लाल चेतवानी, श्री परमात्मा सिंह अरोरा, श्री अजय नोतनानी मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, उदयवीर सिंह चाहर डॉ राजकुमार रंजन जी, शिव शंकर सहज जी,कुलविंदर सिंह जी, तेज सिंह जी,अरुण सिंह,कमांडो महेन्द्र यादव,इमरान अब्बास, रिंकू अग्रवाल, उत्कर्ष यादव, अनुराग कुशवाह अनुराग आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी, व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी।