Agra News: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में वैश्य समाज ने भरी हुंकार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा लक्ष्य 2022 के आगरा आगमन को लेकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के अंतर्गत मंगलवार को कस्बा क्षेत्र के वैश्य समाज के लोगों ने एकत्रित होकर अति आवश्यक कार्यक्रम एवं मीटिंग का आयोजन किया जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि जनपद आगरा के हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में विशाल वैश्य महाकुंभ होने जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के वैश्य एकता परिषद संगठन के समस्त सदस्य भागीदारी लेने जा रहे हैं इसी के सापेक्ष में मंगलवार को कस्बा में नीरज हीरो एजेंसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2022 में वैश्य समाज की भागीदारी को लेकर अपनी बात कही उन्होंने कहा कि विधानसभा से लेकर पार्षद तक के चुनाव में वैश्य समाज अपनी भागीदारी करें क्योंकि वैश्य समाज अपना राजनीतिक वजूद खोता जा रहा है अतः हम सभी वैश्य समाज के लोगों को जागरुक करने और बढ़-चढ़कर भागीदारी के लिए विशाल वैश्य महाकुंभ का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सतीश गुप्ता, प्रदेश सचिव उमेश अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी नितिन गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजय सिंघल, संजय गुप्ता ,वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष गुप्ता, नीरज गुप्ता, श्याम गुप्ता ,गोपाल गुप्ता आदि समाज के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आगामी वैश्य महाकुंभ में भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।