Agra News: पिनाहट में कांग्रेसियों ने भाजपा गद्दी छोड़ो के नारों के साथ किया पैदल मार्च

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा पिनाहट में सोमवार को एकत्रित हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के तहत पैदल मार्च किया और महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि के मुद्दे को लेकर विरोध जताया। आपको बता दें कि कस्बा पिनाहट में सोमवार को दोपहर बाद दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आव्हान पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व जिलाध्यक्ष आगरा राघवेंद्र सिंह मीनू के निर्देशानुसार कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव शानू खान के नेतृत्व में पैदल यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते महिला अपराध और भ्रष्टाचार के क्रांति दिवस पर भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च के तहत विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे कस्बा पिनाहट में पैदल मार्च कर कांग्रेसियों ने भ्रमण किया और भाजपा गद्दी छोड़ो के तहत नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा को अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त किया। अंबेडकर प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। इस दौरान पदयात्रा में उमेश जोशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अनिल बिधौलिया, शामिल इन्द्र जीत ,नगर अध्यक्ष बाह अवरार अंसारी ,पिनाहट ब्लाक अध्यक्ष पूजा राम , शीनू खान ,विधी चन्द, मोनू , मुन्ना लाल , विनोद कुमार आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।