Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: झगड़े व मारपीट में पुलिस ने तीन व्यक्त पर की शांतिभंग में कार्रवाई

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत तीन लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें डालचंद पुत्र मोरमन व आकिल मोहम्मद पुत्र फैज मोहम्मद निवासी ग्राम सुजानपुरा गुरुवार को अपने अपने सवारी वाले ओटो को नंबर पर लगाए हुए थे
किसी सवारी के पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे थे सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां से आगे से न लड़ने की चेतावनी देकर शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
वही दूसरे मामले में देवकांत उर्फ तोते बरुआ पुत्र श्याम बाबू बरुआ निवासी इटावा रोड कस्बा जैतपुर पैसे को लेकर झगड़ गए व मारपीट कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे से न झगड़ने की चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया।