Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : फैशन शौ की दुनिया में अपना मुकाम रखने वाली IMF मॉडलिंग कंपनी ने रखा आगरा में अपना कदम,,, प्रतिभागियों को प्रदान करेगी मंच

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली आईएमएफ मॉडलिंग एजेंसी दिसंबर के महीने में बहुत बड़ा फैशन शौ प्रतिभा के शहर आगरा में करने जा रही है टॉप मॉडल 2023 ऑफ आगरा के लिए युवा एवम युवतियों के लिए पंजीकरण की शुरुआत कर दी गई है कार्यक्रम के दौरान मिस्टर और मिस आगरा का चयन किया जाएगा ,,, उसके बाद चयनित प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किया जाएगा,,, फैशन शौ से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया गया ।

इस मौके पर आयोजन समिति की तरफ से इकरार मलिक, साक्षी शर्मा, खुशबू सिंह, पायल राजपूत, जीनत जीशान, सी पी यादव, वरुण सिंह, अहमद शेख, इंदु जादौन, शिवम उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे,,,,Agra News: IMF modeling company, which has made its mark in the world of fashion show, has set its foot in Agra, will provide a platform to the participants.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स