Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक माह की तरह इस बार भी माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रत्येक माह को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस में शनिवार को क्षेत्र की महिलाएं पहुंची।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पिनाहट डॉ0 विजय कुमार ने महिलाओं को परिवार को खुशहाल रखने के बारे में विशेष जानकारी दी।
अधीक्षक ने महिलाओं को ओरल पिल्स, कण्डोम,कॉपरटी ईजी पिल्स, के फायदो के बारे में जानकारी देकर बताया। इस दौरान डॉ विजय कुमार, रीना, आईओ निशा, डॉ राणा प्रताप सहित स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।