Agra News : पिनाहट में सीलन के चलते छज्जा गिरने से आधा दर्जन बच्चे घायल

संवाददाताा रनवीर सिंह । पिनाहट मंगलवार देर शाम को थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की पार में बारिश के चलते एक मकान में सीलन आ गई। और सीलन के चलते मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया।
मकान के छज्जे पर व छज्जे के नीचे सो रहे करीब आधा दर्जन बच्चे छज्जा गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की बार निवासी कलिया उर्फ कालीचरण पुत्र उमराव के मकान में दो दिन पूर्व आयी आंधी ,बारिश और तूफान के चलते मकान में सीलन आ गई थी ।मकान में आई सीलन के चलते मंगलवार रात करीब 9 बजे मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया ।जिसके चलते मकान के छज्जे पर सो किरण 6 वर्ष ,अमर 4 वर्ष, अजय 11 वर्ष पुत्र गण कलिया उर्फ कालीचरन, रिश्तेदारी में आई भारती पुत्री दिनेश उम्र 8 वर्ष निवासी खोरी खरगपुरा थाना बसोनी व पड़ौसी टुंडा पुत्र शिब्बा उम्र 9 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पहुंचे पड़ोसियों ने ब घटना की जानकारी पुलिस को दी ।और मलबे से सभी घायलों को बाहर निकाला ।और गंभीर स्थिति में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।