Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News: गोतस्कर को जैतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता सुशील चन्द्रा
जैतपुर: गौ तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जैतपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो 3 महीने पहले जैतपुर क्षेत्र अंतर्गत कमतरी के बीहड में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 52 गोवंश से लदा कंटेनर पकडा था लेकिन गोतस्कर यमुना के बीहड में कूदकर भाग गये थे।
पुलिस गौ तस्करों की तलाश कर रही थी।एसओ जैतपुर योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार को अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल शकील निवासी घाटमपुर तहसील हडिया थाना हदिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।