Agra News: सर्पदंश से चौदह वर्षीय किशोरी की मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा पिनाहट के मोहल्ला गढ में एक किशोरी की सर्प दंश से मृत्यु हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ निवासी काजल पुत्री पप्पू उम्र करीब 14 बर्ष शनिवार की रात घर में चारपाई पर सो रही थी। देर रात को सोते समय किसी जहरीले सर्प ने किशोरी को पैर में काट लिया। किशोरी बेचैन होकर जाग गई परिजनों को जगाया।
परिजनों द्वारा किशोरी के घाव को देखकर नीम के पत्ते खिलाए जिस पर उसे कड़वे नहीं लगे तत्काल परिजन किशोरी को लेकर गांव विप्रावली बायगीर के पास इलाज के लिए ले गए। जहां शनिवार रात भर बायगीर द्वारा किशोरी का इलाज किया गया।रविवार सुबह किशोरी की हालत सुधरने के बाद परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। मगर दोबारा से हालत बिगड़ने पर तत्काल परिजन किशोरी को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचे और इलाज को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार दोपहर को किशोरी की मौत हो गई।किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।