Agra News: दो बाइको की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में पाँच लोग हुए घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत खांद चौराहे पर दो बाइके आमने सामने टकरा गई जिससे बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाह सीएससी में भर्ती कराया जहां से चार की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाह के गढ़ा मोहल्ला निवासी इब्राहिम अपनी बहन यासमीन व संध्या पुत्री रामनिवास निवासी पुरा जसौल को शिकोहाबाद के जे एस विश्वविद्यालय में परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था तथा दूसरी बाइक पर सवार कलींजर निवासी सौरभ पुत्र रामनजर अपनी मां जोमाला को गाँव से लेकर बाह बाजार आ रहा था। खाद पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकें आमने सामने से टकरा गई। बाइकों की टक्कर में उस पर बैठे पांचो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइके क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने संध्या, जोमाला, सौरभ और इब्राहिम को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।