Agra News: व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू संयोजन लेकर उपयोग की जा रही विद्युत
चैकिंग टीम ने मीटर बाईपास करते उपभोक्ताओं पर की कार्यवाही

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: लगातार विद्युत चैकिंग के बाद भी उपभोक्ता बिजली चोरी की नई नई तकनीके अपनाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। शनिवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्याही पुरा तिराहे पर विद्युत विभाग ने पुलिस के साथ संयुक्त विद्युत चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान में उन परिसरों का निरीक्षण किया गया जिसमे ऊर्जा खपत बहुत कम हो रहा थी। इन परिसरों को चेक करने पर उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बायपास कर अतिरिक्त केबिल डालकर अनाधिकृत रूप से विद्युत की चोरी की जा रही थी। करीब दर्जनभर उपभोक्ताओं के परिसर चेक किए गए जिनमें 9 के विरुद्ध अनियमितता पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। वही कुछ संयोजन ऐसे मिले जिसमे घरेलू संयोजन में कमर्शियल विद्युत का प्रयोग किया जा रहा था। अवर अभियंता नीरज कुमार ने उपभोक्ताओं से समस्याओं से बचने के लिए मीटर से ही विद्युत उपयोग करने तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान में कामर्शियल संयोजन से ही विद्युत उपयोग करने की अपील की है।
टीम में अवर अभियंता ब्रज किशोर, नीरज कुमार, टीजी टू लोकेश कुमार,उपेंद्र,जितेंद्र,पुष्पेंद सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।