संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: लगातार हाई लॉस में चल रहे फीडर पर विद्युत विभाग द्वारा लाइन लॉस को कम करने व विद्युत चोरी रोकने को लेकर ग्राम रेंका, झाऊलाल पुरा और तरासो में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 85 परिसर चेक किए गए जिनमे बिजली चोरी करते पकड़े गए 16 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में जे ई नीरज कुमार के निर्देशन में हाई लॉस फीडर क्वारी के अंतर्गत रैंका, झाऊलाल पुरा और तरासों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें झाऊलाल पुरा में दो उपभोक्ताओं को मीटर के अतिरिक्त अन्य केबिल डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। वहीं रैंका में सात लोगों को अवैध कटिया व मीटर के अतिरिक्त अन्य केबिल डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा जबकि तरासों में चेकिंग के दौरान छह लोगों को बिजली चोरी में लिप्त पाया गया। चोरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग ने थाना कमलानगर आगरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चेकिंग में जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब है उनके मीटर बदलने के लिए रिपोर्ट ऊपर भेजी गई है। साथ ही 25 कनेक्शनो को कभी बिल जमा न करने पर विच्छेदित किया गया। जे ई नीरज कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से लाइन लॉस व बिजली चोरी न करने व मीटर से ही बिजली का उपभोग करने की हिदायत दी है। साथ ही समय से विद्युत बिल जमा कराने की अपील की है जिससे विद्युत कनेक्शन विच्छेदन न हो और समय से विद्युत आपूर्ति दी जा सके।उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी रोकने को लेकर आगे भी अभियान चलाया जाएगा।
चेकिंग अभियान टीम में जेई नीरज कुमार, नोडल जरार योगेंद्र , पवन , मोहन, परमानंद, बबलू , अरविंद, महावीर,सुरेन्द्र आदि संविदाकर्मी उपस्थित रहे ये।