Agra News: बिल बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह : विद्युत चोरी रोकने व बकाये बिलों की बसूली रोकने को लेकर बुधवार को विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल व स्थानीय अधिकारियों के द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें टीम द्वारा एक लाख से अधिक के बकाएदारों के संयोजन विच्छेदित करने के साथ परिसर से मीटर उखाड़ लिए। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए एक उपभोक्ता के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन दल आगरा व उपखंड अधिकारी बिशाल भारद्वाज के नेतृत्व में कस्बा के पक्की तलैया क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया जहाँ टीम ने बकायेदारों के परिसरों से मीटर उखाड़ते हुए कनेक्शन विच्छेदित किये जिसके बाद फरेरा गावँ में अभियान चलाया गया जहाँ दो लोगो को पूर्व में विच्छेदित संयोजनों को जोड़कर विद्युत उपभोग करते पकड़ा जिनके खिलाफ टीम ने कार्यवाही की साथ ही एक उपभोक्ता को मीटर बाईपास कर अतिरिक्त केबिल जोड़कर विद्युत उपभोग करते हुए पाए जाने पर 135 की कार्यवाही की। साथ ही एक लाख से अधिक के बकाये पर बाह और जरार के संयोजन विच्छेदित किये।
चेकिंग दल में एस डी ओ बाह विशाल भारद्वाज, जे ई युगल किशोर , प्रभारी निरीक्षक आगरा अजय कुमार,अवर अभियंता जरार नीरज कुमार, अवर अभियंता बाह प्रयाग सिंह शामिल रहे।