Agra News: विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी व बिल वसूली को चलाया अभियान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व बसूली व विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें चेकिंग टीम द्वारा पुलिस के साथ स्वीकृत कनेक्शन के भार चेक करने के साथ उनके बकाया बिल भी देखे गए।
चेकिंग टीम द्वारा करीब डेढ़ दर्जन विद्युत कनेक्शनो को चेक किया गया जिसमें विद्युत बिल बकाया होने पर दस उपभोक्ताओं के कनेक्शन को विच्छेदित किया गया और तीन उपभोक्ताओं को मीटर के अतिरिक्त विद्युत पोल से कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। चेकिंग टीम द्वारा विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की वीडियोग्राफी कर एंटी पावर थेफ्ट थाना कमला नगर में विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत चोरी करने वालों में सतीश पुत्र भगवान सिंह, मानसिंह पुत्र झारगड सिंह व पूनम पत्नी ओमपाल तीनों निवासी पुरा राजाराम जरार है।
अवर अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विभाग आपके द्वारा स्कीम के अंतर्गत घर-घर जाकर विद्युत मीटर की रीडिंग चेक की जा रही है साथ ही मीटर से संबंधित समस्या का भी अवलोकन किया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को सही विद्युत बिल मिल सके। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से मीटर से ही विद्युत उपयोग करने व समय पर बिल जमा करने की अपील की है। चैकिंग टीम में अवर अभियंता नीरज कुमार, अजय राजावत, जितेंद्र सिंह, परमानंद,सुरेंद्र और पुलिस कर्मी शामिल रहे।