Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: डग्गेमार वाहनों का बाह आगरा मार्ग पर कब्जा पुलिस और परिवहन विभाग मौन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह आगरा मार्ग पर फर्राटा भर रहे दर्जनो डग्गेमार बसें और ईको गाड़ियों से सरकार को हर माह लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है।सरकारी बसें खाली दौड़ती नजर आती हैं जिससे विभाग को हर माह लाखों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन आगरा से बाह इटावा मार्ग पर दौड़ते दर्जनों डग्गामार बसों का तांडव बना हुआ है जिसमें सरकारी बसों को केवल खानापूर्ति के लिए चलाया जा रहा है वही डग्गामार बस सवारियों को भरकर आगरा इटावा बस रूट पर फर्राटे भर रही हैं।

Agra News: डग्गेमार वाहनों का बाह आगरा मार्ग पर कब्जा पुलिस और परिवहन विभाग मौन

वही प्राइवेट डग्गेमार वाहनों के दलाल हर समय बस स्टैंड के आस पास सक्रिय रहते हैं जो पैसे लेकर सवारियों को डग्गेमार वाहनों में जबरन बैठते हैं।हैरानी की बात तो यह है कि आगरा से इटावा तक कई पुलिस थाने और चौकियां हैं लेकिन ये डग्गेमार वाहन धड़ल्ले से इन थानों और चौकियों से होकर गुजरते हैं और किसी अधिकारी की नजर इन पर नहीं पड़ती।

Agra News: डग्गेमार वाहनों का बाह आगरा मार्ग पर कब्जा पुलिस और परिवहन विभाग मौन

अगर इटावा वाया बाह आगरा मार्ग की बात की जाय तो इस मार्ग पर सरकारी बसों की संख्या कम नही है लेकिन मार्ग पर और बस स्टैंडों के पास डग्गामार वाहनों बसों और ईको ओमनी वैन ही नजर आती हैं।वहीं सक्रिय दलाल इन डग्गेमारों में सवारियों को बैठाने के एवज में अवैध उगाही भी करते हैं और वाहनों को सरकारी बस स्टैंड से ही भरवाते हैं। वही बस स्टैंड पर डग्गामार वाहन चालकों में किसी भी परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस का कोई डर नजर नहीं आता बेखौफ तरीके से डग्गामार वाहन चालक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर आसानी से सवारियों को बैठा कर तेज रफ्तार में मौत के फर्राटे भरती हैं।

 

Agra News: डग्गेमार वाहनों का बाह आगरा मार्ग पर कब्जा पुलिस और परिवहन विभाग मौन
डग्गामार वाहनों के संचालक और दलाल इतने दबंग है कि सरकारी रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर उनके आगे नतमस्तक दिखाई देते हैं।वहीं अधिकारियों की लापरवाही इतनी हैं कि बस स्टैंड के सामने डग्गामार बस चलाने वाले संचालक बस स्टैंड के आगे अधिकारियों की नाक के नीचे गाड़ी खड़ी करके सवारियों को भरते है। अगर देखा जाय तो कहीं ना कहीं डग्गामार वाहनों की बसों के संचालन में अधिकारी और सरकारी बसों के कंडक्टर और ड्राइवरों की सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता।वहीं सूत्रों का माने सरकारी बसों में अगर सवारी ज्यादा हो जाती है तो डग्गामार वाहनों में शिफ्ट कर दी जाती हैं।

 

Agra News: डग्गेमार वाहनों का बाह आगरा मार्ग पर कब्जा पुलिस और परिवहन विभाग मौन
वही सरकारी बस में सफर करने वाले यात्री ने बताया कि पिछले 1 घंटे से वह इस बस में बैठा हुआ है वही ड्राइवर और कंडक्टर लगातार दबाव बनाते हुए डग्गामार बसों में सफर करने के लिए कह रहे हैं और घंटों से खड़ी बस में यात्री काफी देर तक परेशान हो रहा है फिलहाल यह कहना बड़ा मुश्किल है कि सरकारी बसों के कंडक्टर ड्राइवर और अधिकारियों की लापरवाही के चलते डग्गामार वाहनों का संचालन आगरा बाह मार्ग पर फल फूल रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स