Agra News: बहू की मौत के सदमे से ससुर ने तोड़ा दम परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता नरायन
जैतपुर: कस्बा जैतपुर के एक गाँव निवासी महिला की डेंगू बुखार के चलते जयपुर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी ।गावँ में परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही सदमे में आएं ससुर की भी मौत हो गयी।दो मौतों से परिजनों में मचा कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शौरवी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी गांव गढ़ी रम्पुरा जो चार दिन से बुखार से पीड़ित थी जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई।
बुखार में उनकी प्लेटलेट्स कम हो गई थी डॉक्टर ने जयपुर के एक हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था कि शुक्रवार रात शौरवी देवी की मौत हो गयी।इसकी सूचना गावँ में परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।बहू की मौत की खबर सुन सदमे में आये ससुर प्रभू दयाल वर्मा उम्र करीब 55 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई।
परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर बाह सीएचसी पहुंचे लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने भी दमतोड़ दिया। ससुर और बहू की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व नारायण सिंह की शौरवी के साथ शादी हुई थी।मृतका पर छह माह की एक बच्ची है।मां की मौत से अबोध का रो रोकर बुरा हाल है।