Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: हादसे को आमंत्रित कर रहा है बिजली का खंभा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नहीं ली सुध

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा बाह के जाटव टूला में तीन दिन पहले एक बिजली का खम्भा नीचे से टूटकर मोहल्ले में स्थित धर्मशाला के ऊपर गिरकर टिक गया है। खंभे के ऊपर से ही बस्ती में विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन गुजरी है।
जोकि कभी भी किसी भी हादसे का कारण बन सकता है।बता दें कि कस्बा में डाकघर के बगल से जाटव टूला बस्ती में जाने आने का मार्ग है मार्ग पर ही एक धर्मशाला है जिसके सामने बिजली का एक खंभा खड़ा हुआ था।खंभे के ऊपर खिंची हुई विद्युत लाइन से बस्ती में में बिजली की सप्लाई है।
तीन दिन पहले बस्ती में बिजली आपूर्ति के लिए लगा खंभा टूटकर धर्मशाला के ऊपर टूटकर टिक गया है जिसके नीचे से होकर बस्ती के लोग आवागमन कर रहे हैं।टूटे हुए खंभे के कारण कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।