संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
जी-20 समिट के अवसर पर संपूर्ण रूप से विकसित किए गए ताजगंज वार्ड के होटल हावर्ड प्लाजा के सामने बाबू जगजीवन राम पार्क में अब नगर निगम की लापरवाही तथा मेंटेनेंस करने वाली संस्था की अपेक्षा के चलते पार्क का स्वरूप दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।

पार्क में दोबारा चोरी हुई जिससे एल.इ.डी. लाइट चोर निकाल कर ले गए समय-समय पर पेड़ों की छंटाई तथा सिंचाई नहीं हो रही है अब पार्क में चूहों ने हजारों बिल बनाकर अपनी आवासी कॉलोनी बसा ली गई है जिससे पार्क में आने वाले पर्यटकों तथा नागरिक को बच्चों को अपना सामान खींच कर ले जाने का चूहों से डर बना रहता है
श्रीमान जी पर्यटन क्षेत्र के इस सुंदर पार्क पर ग्रहण लग रहा है कृपया कर इसे बचाए जाने की कृपा करें तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें।