Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra news मंडलायुक्त कार्यालय किसान नेताओं के साथ 51मजदूरों ने आज से भूख हड़ताल पर बैठे

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे अपर आयुक्त हर्षवर्धन श्रीवास्तव सिटी मैजिटेट तहसीलदार सदर रजनीश बाजपेई सहायक श्रम आयुक्त राम आशीष बात की विभाग ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आरसी लगभग 24 लाख रुपए की जारी कर दी है, जल्दी उसे भुगतान कर लिया जाएगा।किसान नेताओं ने कहा, पहले भुगतान करो उसके बाद में बात होगा।किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आज अधिकारियों को साफ चेतावनी दे दी,पहले बेनारा फैक्ट्री के मजदूरों को भुगतान करो जो मजदूर अपंग हो चुके हैं, उनको लाभांश क्यों नहीं दिया।Agra news Divisional Commissioner Office along with farmer leaders 51 workers sat on hunger strike from today

किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने उप श्रम आयुक्त आगरा मंडल आगरा राकेश द्विवेदी ने बैनारा फैक्ट्री मालिक को संरक्षण दे रखा है 35 दिन में कई बैठक हुई परंतु आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई,हो सकता है मजदूरों के साथ- साठ घाट का खेल किया हो हर समय बचाने का प्रयास किया गया है ।

पुष्पेंद्र चौधरी ने जिला प्रशासन और अन्य विभागों पर आरोप लगाया, मजदूरों के साथ में और किसानों के साथ में हमेशा अन्याय करता रहा है, डेट करके संघर्ष किया जाएगा पीछे नहीं हटेंगे ।Agra news Divisional Commissioner Office along with farmer leaders 51 workers sat on hunger strike from today

आयुक्त कार्यालय पर बैठे अनशन पर किसान व मजदूर कन्हैयालाल रोहन सिंह नवीन सक्सेना बी शी उपाध्याय बच्चों सिंह विष्णु भगवान शर्मा किशनलाल लखन सिंह मुकेश रविंद्र सिंह किशन शर्मा जनक सिंह राजेंद्र सिंह बृजभान सिंह पाठक नरेश कुमार बाबू खान जयवीर सुभाष रिंकू विजेंद्र सिंह बबलू शर्मा सुरेश चंद किशन सिंह बघेल सरनाम सिंह विजेंद्र सिंह भगवान दास लेखराज खड़क सिंह रघुवीर रमेश चंद्र राजपूत शिव चरण जगन्नाथ नंद कुमार जितेंद्र तेज बहादुर भूप सिंह हरिओम राजपूत चौक सिंह नंदकिशोर पाठक पवन राजकुमार शर्मा रमेश चंद धर्मेंद्र अशोक कुमार सुरेश बघेल राजू ओमप्रकाश बघेल आशीष रघुवर दयाल मुकेश कुमार राजेश कुमार ठाकुर राकेश विनोद गोपाल देवी सिंह अरविंद सिंह गुलाब सिंह शिवराम मौके पर मौजूद है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स